
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देव जोशी का नाम लेते ही सबसे पहले जो चेहरा सामने आता है, वो है ‘बालवीर’ का। ‘बालवीर’ का पांचवां सीज़न न केवल एक्शन से भरपूर है, बल्कि यह आत्म-संघर्ष और आत्म-खोज की भावनात्मक कहानी भी पेश करता है। यही बात इसे खास बनाती है। ‘बालवीर 5’ एक ऐसा सफर है जो हर उम्र के दर्शकों को छू जाएगा।
सवाल 1: ‘बालवीर’ एक बार फिर लौट आया है ! ‘बालवीर 5’ को पिछले सीज़न से बड़ा और अलग क्या बनाता है ?
इस बार एक्शन का लेवल एकदम अलग और ज़बरदस्त है ! शूटिंग के दौरान हम सभी ने, चाहे वो एक्टर हों या फाइट डायरेक्टर्स, दिल लगाकर काम किया।

सवाल 2: इतने वर्षों से ‘बालवीर’ का किरदार निभाने का आपका सफर कैसा रहा ? इस किरदार में अब तक क्या बदलाव आए हैं ?
‘बालवीर’ मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। 2019 में जब मुझे कला और संस्कृति में योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला, वो मेरे लिए एक यादगार पल था।
सवाल 3: ‘बालवीर’ को आदर्श मानने वाले बच्चों के लिए रोल मॉडल होना आपके लिए क्या मायने रखता है ?
ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। ‘बालवीर’ सिर्फ एक किरदार नहीं है, यह एक प्रेरणा है।
सवाल 4: दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखकर आपको कैसा लगता है ?
मैं बहुत भावुक हो जाता हूं जब फैन्स का प्यार और उनका जुड़ाव देखता हूं। अब ‘बालवीर 5’ के साथ हम Sony LIV पर आ रहे हैं।
सवाल 5: इस सीज़न में दर्शक क्या-क्या नया और रोमांचक देखने की उम्मीद कर सकते हैं ?
इस बार की कहानी बेहद खास है, क्योंकि इसमें ‘कालवीर’ नाम का एक नया किरदार सामने आएगा।
देखना न भूलें – ‘बालवीर’, 7 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार शाम 5 बजे, सिर्फ Sony LIV पर स्ट्रीम होगा!