ब्रेकिंग:

गोवा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज , दो कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थामा

लखनऊ / पणजी : गोवा में मंगलवार को राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राज्‍य में दो कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को पार्टी को बड़ा झटका देते हुए इस्‍तीफा दे दिया. इसके बाद दोनों ने बीजेपी का दामन थामने की बात कही है. गोवा कांग्रेस के इन दो विधायकों दयानंद सोपटे और सुभाष शिरोडकर शिरोडा ने अपना इस्‍तीफा विधानसभा अध्‍यक्ष प्रमोद सावंत को सौंपा है. इसकी पुष्टि भी विधानसभा अध्‍यक्ष ने कर दी है.बताया जा रहा है कि दोनों विधायक मंगलवार शाम पांच बजे दिल्‍ली में बीजेपी में शामिल होंगे. बता दें‍ कि गोवा के मौजूदा मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. वह दिल्‍ली एम्‍स में अपना इलाज कराने के बाद गोवा लौटे हैं.

मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायकों दयानंद सोपटे और सुभाष शिरोडकर शिरोडा ने बीजेपी अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद सुभाष शिरोडकर शिरोडा ने पत्रकारों से कहा था ‘हम आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. हम मान रहे हैं कि हमारे साथ 2 से 3 और कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ेंगे, हालांकि अगर अभी नहीं तो कुछ दिनों बाद वे ऐसा जरूर करेंगे.’वहीं गोवा विधानसभा के स्‍पीकर प्रमोद सावंत ने दोनों विधायकों के इस्‍तीफे पर कहा ‘मुझे कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर शिरोडा और दयानंद सोपटे के इस्‍तीफे मिले हैं. दोनों ने यह स्‍वीकारा है कि वह ये अपनी स्‍वेच्‍छा से कर रहे हैं, उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है. मैंने दोनों का इस्‍तीफा स्‍वीकार किया है. यह प्रक्रिया जल्‍द ही पूरी हो जाएगी. इसकी एक-एक प्रति विधानसभा के सभी सदस्‍यों, सरकार और चुनाव आयोग को भेजी जाएगी.’

गोवा विधानसभा स्‍पीकर ने कहा ‘विधानसभा में मौजूदा समय सदस्‍यों की संख्‍या 38 है. इसमें बीजेपी के 14, कांग्रेस के 14, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फारवर्ड के 3, एनसीपी के 1 और 3 सदस्‍य निर्दलीय हैं. हमने इस बारे में चुनाव आयोग को सूचना दे दी है. अब यह चुनाव आयोग के ऊपर है कि वो उप चुनाव कब कराता है.’

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com