
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : गोण्डा-गोरखपुर लूप लाइन रेल खंड पर स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर
रेलवे का एक प्रमुख स्टेशन है। ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 11.98 करोड़ की लागत से इस स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है। इस स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 800 यात्रियों का आवागमन होता है। स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन हेतु 12 जोड़ी एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ियों का संचलन प्रतिदिन हो रहा है।

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत अगले 50 वर्षो की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे पर बलरामपुर स्टेशन भवन को भी स्थानीय वास्तुकला एवं संस्कृति के अनुरूप पुनर्विकसित किया जा रहा है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण तथा सर्कुलेटिंग एरिया का विकास कर आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। प्लेटफार्म संख्या-01 का उच्चीकरण एवं विस्तार के साथ ही प्लेटफार्म सतह पर ग्रेनाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया
है। सर्कुलेटिंग एरिया में बाउण्ड्री वाल, ड्रेनेज, पार्किंग तथा सड़क का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय तथा आधुनिक प्रसाधन का निर्माण किया गया है। स्टेशन पर अत्याधुनिक साइनेज का प्रावधान किया गया है। स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के अनुरूप दी जाने वाली सुविधाओं सहित सभी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सुखद एवं आरामदायक अनुभूति मिलेगी।