ब्रेकिंग:

शाम को मोदी के डिनर में शामिल होंगे बिहार CM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर में शामिल होने के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. नीतीश ने राहुल गांधी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की है. शाम को नीतीश कुमार पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में डिनर आयोजित किया है.

महागठबंधन में दरार के बीच नीतीश की राहुल से मुलाकात के मायने खास हो जाते हैं. नीतीश की इन नेताओं से मुलाकात पर सबकी नजरें होंगी. दरअसल बेनामी संपत्ति मामले में घिरे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर जेडीयू पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. नीतीश भी चाहते हैं कि तेजस्वी अपनी स्थिति स्पष्ट करें. इसी को लेकर जेडीयू और आरजेडी में ठनी हुई है.

पिछले सप्ताह हुई नीतीश कुमार और तेजस्वी की मुलाकात के बाद भी इसका कोई हल निकलता नहीं दिखाई दिया. नीतीश कुमार की राहुल से मुलाकात महागठबंधन में पैदा हुई दरार को दूर करने के इरादे से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बिहार के मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से बातचीत के कुछ दिनों बाद होने जा रही है.

नीतीश दिल्ली में चार दिनों तक रहेंगे. वह शनिवार शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए आयोजित विदाई भोज और साथ ही मंगलवार को नए राष्ट्रपति के शपथ-ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे.

पटना में पोस्टर वॉर

पटना में तेजस्वी के समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में जेडीयू प्रवक्ताओं पर हमला बोला गया है. पोस्टर में कहा गया है कि नीतीश से मुलाकात कर तेजस्वी ने सफाई दे दी है. इसके बाद भी जेडीयू प्रवक्ता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. दावा किया गया है कि नीतीश ने बयानबाजी से मना किया है लेकिन फिर भी तेजस्वी को लेकर बयानबाजी की जा रही है.

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com