ब्रेकिंग:

चार कैमरों की खासियत लिए” Samsung Galaxy A9″ लॉन्च ,जाने कीमत और इसकी खासियत

लखनऊ : Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन को गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है चार कैमरों वाला रियर कैमरा सेटअप। नया Galaxy A9 हैंडसेट कंपनी के Samsung Galaxy A7 (2018) की लीग का हिस्सा बना गया है जो कंपनी का पहला तीन रियर कैमरों वाला फोन है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की दूसरी अहम खासियत है इनफिनिटी डिस्प्ले, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इस फोन को रफ्तार देने के लिए दिए गए हैं 8 जीबी तक रैम। कंपनी ने फोन में 3डी ग्लास कर्व्ड बैक होने का दावा किया गया है। यह स्मार्टफोन 2015 में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए9 का अपग्रेड है।
Samsung Galaxy A9  की कीमत जाने 

Samsung Galaxy A9 (2018) की कीमत 599 यूरो (करीब 51,300 रुपये) और 549 ग्रेट बिट्रेन पाउंड (करीब 53,700 रुपये) है। इसे नवंबर महीने में उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही इसकी भारतीय कीमत का खुलासा हुआ। इस फोन को बबलगम पिंक, कैवियर ब्लैक और लेमोनेड ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या है खासियत Samsung Galaxy A9 (2018) 
डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, सुपर एमोलेड पैनल के साथ। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प होंगे।Samsung Galaxy A9 (2018) एक तरह से चार रियर कैमरे के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। कम रोशनी में प्राइमरी कैमरा पिक्सल बाइनिंग के ज़रिए चार पिक्सल को एक बना लेता है। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Loading...

Check Also

पीआर 24×7 ‘बेस्ट मिड साइज़ पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर 2024’ अवॉर्ड से सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : पब्लिक रिलेशंस इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी, पीआर 24×7 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com