ब्रेकिंग:

‘भागीदारी महोत्सव’ का आगाज़, राजधानी में गूंजी हाशिए की आवाज़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग एवं मेटाफर लखनऊ लिटफेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय “भागीदारी साहित्य उत्सव” का शनिवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्यातिथि पद्मश्री कल्पना सरोज और विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दीप प्रज्ज्वलित किया और अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया !

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पद्मश्री कल्पना सरोज ने अपने जीवन के संघर्ष को साझा किया। उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कदम कदम पर किस तरह चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज के वंचित, पिछड़े और मुख्यधारा से छूटे नागरिकों के लिए तेजी से कार्य कर रही है। इस मौके पर पंजाबी सिंगर गिन्नी माही के गाने चारों ओर अंधेरा जब था इस संसार में छाया पर खूब तालियां बजीं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के लिए विभाग द्वारा उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों, प्रयासों एवं सामाजिक न्याय हेतु वृहद स्तर पर किए जा रहे नवाचारों के सम्बन्ध में जागरूक करने के साथ ही साहित्य के माध्यम से सामाजिक जागरूकता, समावेशिका और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में झुग्गी के लाल, इनोवेशन फॉर चेंज (आई0एफ0सी0) द्वारा समन्वित रैंप वॉक किया गया, जिसमें रैंपर्स ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

Loading...

Check Also

रोहतक टीम ने केबीसी राज्य शिखर सम्मेलन में सुरक्षा नवाचार के साथ बड़ी जीत हासिल की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : केबीसी (कुशल बिजनेस चैलेंज) राज्य शिखर सम्मेलन 2024-25 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com