ब्रेकिंग:

एक दिन की राहत के बाद लगातार दूसरे दिन भी बढ़ा डीजल-पेट्रोल का दाम, जानिए कहां कितना चुकाना होगा मुल्य

लखनऊ : तेल की कीमतों में हर रोज का इजाफा फिर से शुरू हो गया है। रविवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे और डीजल की कीमतों में 31 पैसे का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद अब मुंबई में पेट्रोल 87.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को एक दिन की राहत मिलने के बाद शनिवार को फिर से तेल के दाम बढ़ गए थे। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 18 पैसे और 29 पैसे का इजाफा हुआ था। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 18 पैसे और 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

बता दें कि 4 अक्टूबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी, लेकिन अब एक बार फिर तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं।

दरअसल, हर रोज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी। शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी तेल की बढ़ती कीमतों के पीछे मौजूद अंतरराष्ट्रीय कारणों का जिक्र करते हुए कहा था कि तेल उत्पादक देशों ने अपने उत्पादन को सीमित कर दिया है और इसलिए मांग और आपूर्ति (डिमांड एवं सप्लाई) में अंतर पैदा हो गया है, जिससे तेल के दाम बढ़ रहे हैं।

Loading...

Check Also

पीआर 24×7 ‘बेस्ट मिड साइज़ पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर 2024’ अवॉर्ड से सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : पब्लिक रिलेशंस इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी, पीआर 24×7 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com