अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी , मुंबई । महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव प्रचार अपने अन्तिम चरण में है. कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देश पर सेवा दल का चुनाव प्रबंधन देख रहे कमल कल्ला ने सेवा दल की टीम के साथ जनसभाएं और व्यापक जनसंपर्क कर महा विकास आघाडी गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से जितने अपील कर रहे हैं.
कमल कल्ला ने अपने सम्बोधन में लगातार जनता से सीधा संवाद कर कहा कि आरबीई मुख्यालय, राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय, कपड़ा, डायमंड, शेयर बाजार को एक षड्यंत्र के तहत महाराष्ट्र के बाहर करने का काम करने वाले अंग्रेजी और सामंती सोच वाली भाजपा को हटाने का मौका है। जनता के साथ लगातार हो रहे अन्याय को अब महा विकास आघाड़ी सहन नहीं करने देगी। सेवा दल ने लगभग 50 विधान सभा सीटों पर अपना पूरा फोकस। कर अपने स्वयं सेवकों को तैनात कर रखा हैं.
चुनाव प्रबंधन देखकमल कल्ला के अलावा मुख्य रुप से जावेद कादरी मधुलिका बरड़वा मीनाक्षी जायसवाल विनोद गुप्ता समेत राजू कश्यप राम शंकर यादव करुणा करन गुप्ता रामू समेत कांग्रेस सेवादल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल रहे.
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के अन्तिम दौर में सेवा दल ने झोंकी पूरी ताकत
Loading...