ब्रेकिंग:

पीएम मोदी ने कोविंद को जीत के बाद कौन सी मिठाई खिलाई..

नई दिल्ली: रायसीना की रेस खत्म हो चुकी है. चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे. राजग उम्मीदवार कोविंद विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को शिकस्त देकर रायसीना की रेस में जीत हासिल की. कोविंद को चुनाव में कुल 7,02,044 मत मिले, वहीं, प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार ने 3,67,314 मत हासिल किए. इसके बाद उन्हें बधाई देने वाले लोगों की कतार लग गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोविंद के घर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इस मौके पर रामनाथ कोविंद को मिठाई खिलाई थी. इसकी तस्वीर टीवी और अखबार के माध्यम से हम में से अधिकांश लोगों ने देखा होगा. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक शख्स ने ट्वीट कर पूछा कि सर आपने जीत के बाद रामनाथ कोविंद को कौन सी मिठाई खिलाई. वह शख्स उस समय आश्चर्यचकित रह गया जब प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर उसे इसका जवाब दिया. इशान नाम के एक यूजर ने प्रधानमंत्री से यह जानना चाहा था. प्रधानमंत्री ने इशान के ट्वीट के जवाब में बताया कि उन्होंने कोविंद को ‘लड्डू’ खिलाई. पीएम मोदी के इशान का जवाब देने के बाद ही ट्वीट का सिलसिला जारी हो गया. कई लोगों ने प्रधानमंत्री से तरह-तरह के सवाल पूछे. एक यूजर ने लिखा सर ‘जलेबी खिलानी चाहिए थी. यह हमारी राष्ट्रीय मिठाई है.’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि सर ये लड्डू आपने किसके दुकान की थी.

इसके बाद ‘नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब’ ने एक ट्वीट किया और लिखा कि ‘अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद, पूरा देश आपको इसी तरह लड्डू खिलाएगा’. वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘एक प्रधानमंत्री का स्वभाव, उनका व्यवहार, उनकी संवेदनशीलता तो देखिए! इतने पूर्वाग्रहों और दुराग्रहों के बीच भी अपनी सरलता कायम रख पाना अद्भुत है.’  देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ लेंगे.  कोविंद का बचपन बेहद गरीबी में बीता. वह मूल रूप से कानपुर देहात की डेरापुर तहसील में स्थित परौख गांव के रहने वाले हैं. गांव में अभी भी उनका दो कमरे का घर है, जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक काम के लिए होता है.

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com