ब्रेकिंग:

आधार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश वासियों का बनेगा आभा

प्रत्येक रोगी का तैयार होगा हेल्थ डाटा : ब्रजेश पाठक

अनुपूरक न्यूज एजेंसी,सीलखनऊ : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे एकीकृत रोग निगरानी पोर्टल व (यू.डी.एस.पी.) और प्रदेश में प्रारम्भ किये गये आयुष्यान भारत डिजिटल मिशन (ए.बी.डी.एम.) कार्यक्रम की समीक्षा किया। उन्होंने बताया कि एकीकृत रोग निगरानी पोर्टल स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित एक निगरानी प्रणाली है जिसका उद्देश्य चिन्हित रोगो पर त्वरित एक्शन के द्वारा राहत, बचाव व उपचार सुनिश्चित किया जाना है। वर्तमान में इसमें 12 रोग चिन्हित है जिनके सम्बन्ध में सभी लैब/ संस्थान/व्यक्ति की वैधानिक जिममेदारी है कि इन रोगों की पुष्टि/पहचान होने की स्थिति में इसकी सूचना पोर्टल पर उपलब्ध करायें, जिससे रोग के रोक, बचाव व उपचार हेतु प्रभावी कदम उठाया जा सके।
पाठक ने बताया कि इसी तरह आयुष्मान भारत डिजिटल भिशन का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति/रोगी के लिए हेल्थ डाटा बनाना है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय का आधार कार्ड की तर्ज पर आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउन्ट (आभा) बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ डाटा अकाउन्ट बनने से लोगों को दूरगामी लाभ मिलेगा। रोगी को इलाज हेतु मोटे कागजी रिपोर्ट से छुटकारा मिल जायेगा तथा डाक्टर भी रोगी के सम्पूर्ण चिकित्सकीय इतिहास के डाटा बैंक के माध्यम से जानकर समुचित इलाज कर सकेंगे।
ब्रजेश पाठक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संजीवनी ऐप के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाय इसके अधिकाधिक प्रयोग हेतु लक्ष्य निर्धारित कर प्रयोग बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर हमारे विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए इनका सम्पूर्ण विद्युतीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। सभी वेलनेश सेन्टर पर कम्प्यूटर व आवश्यक दवा/उपकरण की शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाये।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य होना चाहिए इसलिए विभिन्न योजनाओं के मद में उपलब्ध करायी गयी धनराशि को उसी मद में खर्च किया जाये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को अधिक सक्रिय करके जनता को स्थानीय स्तर पर ही चिकित्सा उपलब्ध करायी जाये।
इस अवसर पर राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव रविन्द्र, विशेष सचिव मन्नान अख्तर, निदेशक एनएचएम श्रीमती अपर्णा यू0 सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” की थीम पर आधारित ‘सतर्कता जागरूकता’ सप्ताह का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत उत्तर रेलवे, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com