लखनऊ : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार कुत्ते उनके दुश्मन बन बैठे हैं. कुत्तों की वजह से लालू यादव ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. डेंगू के डंक के बाद अब कुत्ते लालू यादव की नींद हराम कर रहे हैं. लालू यादव जेल में जब कभी सोने की कोशिश करते हैं तो कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगते हैं. रात में कुत्तों की आवाज लालू के कानों में जोर से पहुंचती है, जिससे वे चाहकर भी नहीं सो पाते हैं. इस समस्या से निदान के लिए लालू यादव पेइंग वार्ड में शिफ्ट होना चाहते हैं.
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स के सुपर स्पेशलिटी विभाग में इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जहां कुत्ते लालू यादव की नींद हराम कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव रिम्स में इलाज करवा रहे हैं, लेकिन कुत्ते लालू यादव की परेशानी का कारण बन चुके हैं. दिन में सोने वाले ये कुत्ते रात को भौंककर लालू यादव को जगा देते हैं, जिससे उनकी नींद हराम हो गई है.
लालू प्रसाद यादव के अटेंडेंट भोला यादव ने कहा कि उनकी सेहत यथावत बनी हुई है. उनके कमरे की बाथरूम की स्थिति खराब है, जिस वजह से पेइंग वार्ड की मांग कर रहे हैं, ताकि वहां लालू आराम से रह सके और टहल भी सकें. उनका कहना है कि टहलने से लालू का शुगर लेवल भी सामान्य रहेगा. वहीं भोला यादव ने कहा कि रात में कुत्ते परेशानी का कारण बन गए हैं और नींद भी हराम कर रहे हैं.
बहराल राजनीति में अच्छे-अच्छों को पटखनी देने वाले लालू यादव की नींद कुत्तों के कारण पूरा नही हो रहा है. लिहाजा लालू पेइंग वार्ड की मांग कर रहे हैं ताकि नींद पूरा हो सके और उनकी सेहत भी बेहतर हो सके.