ब्रेकिंग:

1 कि.ग्रा. एवं 2 कि.ग्रा. की पैकिंग में उच्च गुणवत्तायुक्त सल्फरलेस चीनी, गन्ना किसान संस्थान में अवस्थित चीनी विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध : संजय आर. भूसरेड्डी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप्र के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम के अधीन आधुनिक तकनीक पर आधारित नवस्थापित मुण्डेरवा (बस्ती) चीनी मिल द्वारा अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुसार लगभग 50 ICUMSA वैल्यू की उच्च गुणवत्तायुक्त सल्फरलेस चीनी का उत्पादन किया जा रहा है। सहकारी एवं निगम क्षेत्र की चीनी मिलों में उत्पादित होने वाली उच्च गुणवत्ता की चीनी को आमजन तक पहुंचान के उद्देश्य से गन्ना किसान संस्थान लखनऊ में चीनी विक्रय केन्द्र की स्थापना की गई है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विक्रय केन्द्र पर अब तक 250 ग्रा. 5 कि.ग्रा., 50 किग्रा वजन की पैकिंग में उपभोक्ताओं को चीनी उपलब्ध कराई जा रही थी त्यौहारी सीजन के दौरान जनसामान्य द्वारा 1 कि.ग्रा. एवं 2 कि.ग्रा. की पैकिंग्स की मांग के दृष्टिगत त्वरित निर्णय लेते हुए 1 कि.ग्रा. (विक्रय मूल्य रू.44) एवं 2 कि.ग्रा. (विक्रय मूल्य रू.88) चीनी की पैकिंग्स भी गन्ना किसान संस्थान परिसर स्थित चीनी विक्रय केन्द्र पर बिक्री हेतु उपलब्ध करा दी गई है। इस पर उपभोक्ताओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है तथा उनके द्वारा विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध सल्फरलेस चीनी की प्रशंसा भी की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि यह रिटेल काउन्टर प्रातः 11:00 बजे से सायं 7:30 तक जनसामान्य के लिये खुला रहता है। रिटेल काउन्टर पर अब तक 250 ग्राम, 1 किग्रा 2 कि.ग्रा. 05 कि.ग्रा. एवं 50 कि.ग्रा. की पैकिग्स को मिलाकर लगभग 7.452 कि.ग्रा चीनी की बिक्री हो चुकी है विक्रित चीनी से प्राप्त धनराशि की सहायता से सहकारी चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में सुविधा मिलेगी।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com