बसपा सुप्रीमो मायावती का राज्यसभा से इस्तीफा मंजूर हो गया है. वह इस सिलसिले में दोबारा उपराष्ट्रपति से मिली थीं. वहां पर उन्होंने एक लाइन का हस्तलिखित इस्तीफा उनको दिया. उसके बाद इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया. इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में बोलने का मौका नहीं दिए जाने से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस्तीफा दे दिया था. इस मुद्दे पर सदन में काफी हंगामा मचा. हालांकि मायावती का उस वक्त तकनीकी वजह से इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया.
उसके बाद बुधवार को राज्यसभा के सभापति पीजे कुरियन ने मायावती से अपना इस्तीफा वापस लेने की अपील की. सभापति ने कहा कि सदन की इच्छा है कि मायावती अपना इस्तीफा वापस लें.
बता दें कि सहारनपुर हिंसा पर सदन में न बोल पाने के कारण मायावती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. तीन पेज का अपना इस्तीफा उन्होंने सभापति से मिलकर दिया. मायावती इस बात से नाराज थीं कि शून्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दलितों पर हुए अत्याचारों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करने के बाद उन्हें बोलने के लिए सिर्फ तीन मिनट का समय दिया गया.