ब्रेकिंग:

पिता की मौत का बदला लेने के लिए आर्मी में भर्ती होना चाहता है किशोर

नई दिल्ली: वह कहता है, मैं आर्मी में भर्ती होना चाहता हूं. वह कहता है, मैं अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता हूं. इस मासूम किशोर का नाम है अक्षय कुमार. अक्षय कुमार सूबेदार शशि कुमार के बेटे हैं. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल हुए जूनियर कमिशन ऑफिसर (जेसीओ) ने बुधवार को दम तोड़ दिया था. सूबेदार शशि कुमार की उम्र महज 45 साल थी. 
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुबह पौने 12 बजे छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से अकारण अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी. हमारी सेना पाकिस्तानी सेना का माकूल जवाब दे रही है. लेकिन, नौशेरा सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान के अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन किये जाने की घटना में जेसीओ सूबेदार शशि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे उनका कमांड अस्पताल उधमपुर में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

हिमाचल के हमीरपुर जिले के रहने वाले थे सूबेदार…
सैनिक हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के गालों गांव का रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं. शहीद सैनिक के शव को उनके पैतृक गांव ले जाया गया.न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, इस महीने पाकिस्तान की ओर से दर्जनों बार की गयी संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में सात सैनिकों समेत 10 लोगों की जान गयी है और 18 लोग घायल हुए हैं.

नौशेरा के 3000 और मंजाकोट-राजधानी-पंजग्रैन-नैका के 5000 लोग सहित करीब 8000 से अधिक लोग पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से गोले दागने की घटना से प्रभावित हुए हैं.

Loading...

Check Also

आरक्षण मारने वाले हर जगह हैं भाजपा के लोग : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, फूलपुर/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज फूलपुर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com