ब्रेकिंग:

बर्मिंघम की बारिश बिगाड़ न दे भारतीय टीम की गणित, प्रेक्टिस भी रुकी

लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से खेला जाएगा। ये टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए दोनों ही टीम ने कमर कस ली है। दोनों ही टीमों ने इस टेस्ट में उम्मीद जताइ है कि पिच स्पिनर्स को मददगार होगी लेकिन दोनों टीमों के रणनीति को थोड़ा झटका तब लगा जब बर्मिंघम में रविवार को जमकर बारिश हुई।

रविवार से बर्मिंघम में तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भारतीय टीम प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई। भारतीय टीम के लिए अकेली यही बुरी खबर नहीं है, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी तेज बारिश हो सकती है, अब इसका मतलब है कि भारतीय टीम सोमवार को भी सही से प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगी।

बारिश की वजह से इंग्लैंड में तापमान 15 डिग्री तक गिर गया है। इससे पहले इंग्लैंड में काफी भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि टेस्ट मैच में पिच सूखा होगा, जिसकी वजह से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है।

इसी को देखते हुए इंग्लैंड ने तो संन्यास ले चुके लेग स्पिनर आदिल रशीद तक को टेस्ट टीम में बुला लिया। अब दोनों टीमों के कुछ समीकरण बदल सकते हैं क्योंकि बारिश की वजह से पिच में भी थोड़ी नमी आएगी और तेज गेंदबाज फिर से हावी हो सकते हैं।

उम्मीद तो यही जताई जा रही है कि अब कुछ दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से गर्मी कम हो जाएगी। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज खासकर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉ़ड भारतीय टीम पर भारी पड़ सकते हैं हालांकि भारत के पास भी इशांत शर्मा, उमेश यादव और शमी जैसे तेज गेंदबाज है, जो अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट करने की क्षमता रखते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com