ब्रेकिंग:

छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के बावजूद टीम इंडिया ने आयरलैंड को 174 रन से हराया

त्रिनिदाद एंड टोबैगो। भारत ने अपने नियमित कप्तान यश धुल सहित छह खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद गुरुवार को यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में आईसीसी विश्व कप अंडर -19 क्रिकेट में आयरलैंड पर 174 रन की आसान जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 307 रन बनाए और आयरलैंड को 39 ओवर में 133 रन पर समेट दिया।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (79) और हरनूर सिंह (88) ने 25.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी कर शानदार तरीके भारतीय पारी की शुरुआत की।इस साझेदारी को जेमी फोर्ब्स ने समाप्त किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज को जोश कॉक्स द्वारा कैच करवाया। रघुवंशी के 79 रन में दस चौके और दो छक्के शामिल थे। निशांत सिंधु (36) और राजंगद बावा (42) ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर पारी को और मजबूत किया।

भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 307 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मुजामिल शेरजाद ने 79 रन देकर तीन विकेट लिए। वह आयरलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। जीत के लिए 308 रनों के कठिन स्कोर का पीछा करते हुए, आयरलैंड ने सलामी बल्लेबाज लियाम डोहर्टी (18) और जैक डिक्सन (0) को सस्ते में खो दिया।

नियमित अंतराल पर आयरलैंड विकेट गंवाता रहा और 133 रन पर समेट गया। आयरलैंड की ओर से स्कॉट मैकबेथ (32) और जोश कॉक्स (28) मुख्य स्कोरर रहे। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की। इसके अलावा स्कॉट मैकबेथ और नाथन मैकगायर (14) ने सातवें विकेट के लिए 39 रन का योगदान दिया।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com