अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पार्टी सपा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ी राहत दे दी है। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को उसकी सभा में कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
जी हां, चुनाव आयोग ने इसे पहली गलती बताते हुए पार्टी पर कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है।
चुनाव आयोग ने पार्टी को चेतावनी दी और पार्टी का पहला उल्लंघन बताया और कहा कि ऐसे में पार्टी भविष्य में और ज्यादा सावधान रहे और चुनाव के दौरान सभी मौजूदा मानदंडों और दिशानिर्देशों का पालन करे।