अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात में अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हमले की खबर है। सोमवार को यहां दो धमाके किए गए। संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों का कहना है कि यह हमले ड्रोन की मदद से किए गए हैं। दुबई के अल-अरबिया इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जिनमें दो भारतीय नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं, जबकि छह लोग घायल हुए हैं।
जांच शुरू होने से पहले ही, यमन के ईरान-गठबंधन हूती मूवमेंट ने हमले की जिम्मेदारी ले ली। इस संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। हूतियों ने पहले भी कई हमलों का दावा किया है, जिसे अमीराती अधिकारियों ने बाद में इनकार कर दिया था।
एजेंसी के मुकाबिक, अबू धाबी पुलिस का कहना है कि औद्योगिक मुसाफ्फा क्षेत्र में, तीन ईंधन टैंकर ट्रकों में विस्फोट हुआ है। यहां तेल फर्म ADNOC का ईंधन स्टोर रहता है। बताया जा रहा है कि अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आग लग गई है।
यमन के हूती आंदोलन के प्रवक्ता ने कहा है कि समूह ने यूएई में एक मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने जा रहे हैं और आने वाले कुछ ही घंटों में इसकी जानकारी दे दी जाएगी।