अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने तबादले प्रारंभ कर दिए हैं। बीते दिनों प्रोन्नत आईपीएस अफसरों को तैनाती देने के साथ चार का तबादला करने वाले गृह विभाग ने गुरुवार को सात आइपीएस और चार पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।
सात आईपीएस अफसरों के तबादले में दो जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। इससे पहले भी प्रयागराज और हरदोई के एसपी को बदला गया था। गुरुवार को बहराइच के साथ कानपुर देहात के एसपी को बदला गया है। गृह विभाग ने गुरुवार को तबादला सूची जारी की है, उसमें दो आईजी और एक डीआईजी के साथ पांच एसपी का स्थानांतरण किया गया है।
वाराणसी में आईजी जोन के पद पर तैनात रहे एसके भगत को इसी पद पर चित्रकूट धाम जोन, बांदा भेजा गया है। चित्रकूट धाम जोन, बांदा आइजी के पद पर तैनात रहे के सत्यनारायण को नई तैनाती पर वाराणसी जोन में भेजा गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक वीमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ रवि शंकर छवि को डीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुधार के पद पर भेजा गया है।
एसपी बहराइच सुजाता सिंह को एसपी वीमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ, एसपी कानपुर देहात केशय कुमार चौधरी को एसपी बहराइच, एसपी आर्थिक अपराध शाखा स्वप्निल ममगई को एसपी कानपुर देहात और एसीपी कानपुर सोमेन्द्र मीणा को एसपी पूर्वी, आगरा ग्रामीण के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
पीपीएस अफसरों में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल, सोनभद्र राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आगरा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आगरा मायाराम वर्मा को अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा ओमवीर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक बिजनौर और अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद सत्यपाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के पद पर भेजा गया है।