
अशाेक यादव, लखनऊ। वैश्विक महामारी और दक्षिण अफ्रीका से आए ओमिक्रॉन की प्रदेश में दस्तक और खराब मौसम के चलते सूबे की योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा दस तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सभी स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान भी कक्षा 11 और 12 के छात्र-छात्राएं सिर्फ वैक्सीन के लिए विद्यालय जाएंगे। सभी स्कूल को अवकाश के दिनों में सभी छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन क्लास चलाने का भी निर्देश जारी कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सतर्कता की ओर और कदम बढ़ाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा करने के बाद बुधवार देर रात को निर्देश दिया कि कक्षा दस तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। इसके बाद शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए। इसमें कहा गया है कि 11वीं और 12वीं (15 से 18 वर्ष आयु) के छात्रों को सिर्फ टीकाकरण के लिए स्कूल बुलाया जाएगा। उसके अगले दिन उन्हें अवकाश दिया जाएगा।
शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश के दिनों में सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल आनलाइन क्लास चला सकेंगे। उल्लेखनीय है मंगलवार को जारी शासनादेश में कहा गया था कि दसवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। आनलाइन क्लास के संबंध में कोई निर्देश नहीं थे। इसके अलावा शासनादेश में छह जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश के बिंदु को कोरोना के एक हजार सक्रिय मामले होने पर लागू होने वाले प्रतिबंधों के साथ लिख दिए जाने से असमंजस की स्थिति बनी रही।
अभिभावक और स्कूल संचालक समझ नहीं पा रहे थे कि स्कूलों की बंदी के आदेश प्रदेशभर के लिए हैं या यह व्यवस्था सिर्फ एक हजार से अधिक केस वाले जिलों पर ही लागू होगी। अब अवकाश की अवधि बढ़ाते हुए सरकार ने इसे पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है।