लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे प्रशिक्षितों ने लखनऊ पहुंच विधानसभा घेराव का प्रयास किया। शिक्षक भर्ती अभियान से जुड़े डीएलएड गुट का नेतृत्व कर रहे भानु प्रताप शुक्ल का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से कुछ दिन पूर्व 17 हजार पदों पर भर्ती देने का एक आदेश जारी किया गया।
प्रशिक्षित इस आदेश से आक्रोशित और निराश है। सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा देकर स्वीकार किया कि बेसिक में 51112 पद रिक्त है और 68500 शिक्षक भर्ती में करीब 17000 पद रिक्त पद है,इन सभी पदों को जोड़ लिया जाय तो करीब 90 हजार से 1लाख पद खाली है,बीते 3 साल से शिक्षक भर्ती के लिए प्रशिक्षित दर दर भटक रहे है।
प्रशिक्षकों प्रदेश सरकार को चेतवानी दी कि जल्द 97 हजार पदों पर विज्ञापन जारी करें। विधान भवन का घिराव करने पहुंच रहे प्रशिक्षित को पुलिस ने वीआइपी चौराहे से पहले ही रोक लिया। प्रशिक्षित चौराहे पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। दौरान बड़ी संख्या में मौजूद प्रशिक्षित युवाओं ने थाली बजा कर रोष जाहिर किया।
करीब 1 घंटे तक चले बवाल के बीच में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस ने प्रशिक्षितों को वाहनों में भर की को गार्डन खेलना शुरु कर दिया। इससे पहले 69 हज़ार भर्ती मामले से जुड़े अभ्यर्थियों को पुलिस में प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार करते इको गार्डन भेजा था।
97 हजार अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान मुख्य रुप से पंकज अभिषेक , विशु, रजत,आदर्श पटेल, अनंत प्रताप,प्रशांत,अर्पित, रामयागिक, ,अंकित ,मोहम्मद अफसर भानु,सोनी,काजल समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षित मौजूद रहे।