लखनऊ। सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव अब एक्शन मोड में आ गए हैं। वे लगातार अपनी नयी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा आगामी 9 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान पर शिवपाल यादव की नयी पार्टी प्रसपा की विशाल रैली होने वाली है जिसे लेकर उन्होंने अपने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के साथ ही भाजपा पर जमकर हमला बोला।
लखनऊ में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 22 नवंबर को नेताजी का जन्मदिन प्रदेश के हर जिले में मनाया जाएगा। इसके अलावा नेता जी के जन्मदिन पर सैफई में दंगल का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 9 दिसम्बर को हम रमाबाई मैदान में रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता जी से रैली में आने के लिए बात की जाएगी, नेताजी को रैली में बुलाने के लिए पहले हम लोग आपस मे बात करेंगे और इस रैली के मुख्य अतिथि नेताजी होंगे। उन्होंने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी भी रैली में पूरा सहयोग करेगी। संविधान बचाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया गया। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। लोगों ने सरकार से रोजगार मांगा तो उनको लाठियां मिली।
नोटबंदी जीएसटी लगाकर आम जनमानस को परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और सभी पार्टियों को जनता ने आजमा लिया है। 9 तारीख को रैली के माध्यम से एक नया विकल्प जनता के सामने होगा। शिवपाल यादव ने बताया कि लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है जिससे रमाबाई अंबेडकर मैदान छोटा पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पूरी संगठन और शक्ति के साथ रैली की जाएगी। शायद हम आपसे ज्यादा नेता जी को समझते हैं, समाजवादी सेकुलर मोर्चा की ताकत से सभी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि नेता जी का आशीर्वाद हमारे साथ हमेशा है, रहा है और रहेगा, नेताजी के साथ मैं बचपन से रहा हूँ।