बाॅलीवुड एक्टर इरफान खान 8 महीने बाद लंदन से इलाज करवाकर भारत वापस आ गए हैं। हाल ही में उनकी एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों में इरफान चेहरे पर रूमाल बांधे और सिर पर हैट पहने नजर आ रहे हैं।ऐसा उन्होंने मीडिया से बचने के लिए किया था। इरफान ने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था और उनके हाथ में हरे रंग का एक बॉक्स था।
बता दें कि इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन टयूमर नामक बीमारी हुई है जिसका इलाज चल रहा है और पिछले दिनों वो मुंबई वापस आ गए। अपने कैंसर के बारे में खुद इरफान ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बताया था।
खबरों की मानें तो इरफान को यह बीमारी फिल्म हिंदी मीडियम की शूटिंग के वक्त से थी। आखिरी बार वह फिल्म कारवां में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने दुलकर सलमान के साथ काम किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो खबरें हैं कि इरफान फिल्म हिंदी मीडियम 2 के साथ वापसी कर रहे हैं हालांकि इरफान की तरफ से इन खबरों को लेकर अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आई है। हिंदी मीडियम के पहले पार्ट की कहानी नई दिल्ली के बड़े स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली कोशिशों पर आधारित थी। खबर है कि फिल्म के अगले पार्ट में उच्च शिक्षा और विदेशों में पढ़ाई को लेकर बात की जाएगी।