नई दिल्ली: गांव कुटेल में 750 करोड़ की लागत से बनने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र से रिमोट द्वारा किया। इस दौरान मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने पीएम का कार्यक्रम लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि महंत संतोष गिरी महाराज की तपोभूमि कुटेल को बहुत बड़ी सौगात मिली है। इसके लिए सीएम मनोहर लाल, घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण और जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय को बनाने के पुनीत कार्य के लिए 138 एकड़ जमीन निशुल्क देने पर कुटेल की जनता को साधूवाद दिया। घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि महंत संतोष गिरी जी महाराज के आशीर्वाद से आज उनकी तपोभूमि में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय बनाकर एक पुनीत कार्य किया है।
कल्याण ने शिलान्यास कार्यक्रम में भावुकता से कहा कि मैं सबसे पहले महंत संतोष गिरी महाराज की तपोभूमि के लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए 138 एकड़ भूमि बिना किसी स्वार्थ के दी और इसी प्रकार उन लोगों का भी आभार प्रकट करना चाहता हूं, जिन्होंने जीटी रोड विश्वविद्यालय तक के रास्ते को बनाने के लिए अपनी रजामंदी दी है। बाढ़सा गांव में बने देश के सबसे बड़े कैंसर संस्थान का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से उद्घाटन किया। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में हर साल करीब पांच लाख मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि झज्जर के गांव बाढ़सा में 2035 करोड़ रुपये की लागत से 300 एकड़ में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को बनाया गया है।
बाढ़सा का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान दुनिया का श्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान होगा। यहां पर न केवल कैंसर से पीड़ित मरीजों को उपचार होगा, बल्कि कैंसर पर रिसर्च भी होगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में स्थित गांव मनेठी में बहुत शीघ्र ही एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने बड़ी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को सुना, जिन्होंने कुरुक्षेत्र से रिमोट का बटन दबाकर कैंसर संस्थान का उद्घाटन किया। लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के माध्यम से जहां देशवासियों से गंदगी को मिटाने का आह्वान किया वहीं दूसरी और भ्रष्टाचारियों का सफाया करने की बात कहकर विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपका ये प्रधान सेवक और चौकीदार किसी भी प्रकार की धमकी से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्ट हैं, उन्हें ही मोदी से कष्ट है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों से भ्रष्टाचार में लिप्त हरियाणा में भी नेताओं के पसीने छूट रहे हैं।