लखनऊ : 70वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर 2018 को 1090 चैराहा पर प्रातः 7 बजे से ‘रन फाॅर फन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर एनसीसी निदेशालय, उत्तर प्रदेश के अपर महोनिदेशक मेजर जनरल ए.के. सप्रा ने ‘रन फाॅर फन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पाॅंच किमी के इस ‘रन फाॅर फन’ को तीन श्रेणियों – रेड, येलो एवं पिंक में आयोजित किया जिसमें पुरूष एवं महिला व बच्चों ने भाग लिया । ‘रन फाॅर फन’ में विशेष बच्चों अर्थात दिव्यांग व मानसिक रूप कमजोर बच्चों ने भी भाग लिया। इस मैराथन में लगभग लगभग 850 प्रतिभागियों सहित बडी संख्या में एनसीसी कैडेटों ने पूरे जोश एवं उल्लास के साथ भाग लिया।
‘रन फाॅर फन’ के ‘रेड’ श्रेणी में सचिन पाल विजेता ने प्रथम स्थान पर रहते हुए विजेता एवं गुड्डु सिंह को उपविजेता घोषित किया गया जबकि ‘येलो’ श्रेणी में विशाल कुमार प्रथम एवं अनुप पाण्डेय द्वितीय स्थान पर रहे। ‘पिंक’ श्रेणी में रिंकी द्विवेदी ने प्रथम स्थान लेकर विजेता एवं रोशनी साहू उपविजेता रही।
इस अवसर पर मेजर जनरल ए.के. सप्रा तथा श्रीमती साधना सप्रा ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रत्येक श्रेणियों में सर्वोच्च पाॅंच तक स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान गौरिका वी. मिश्रा तथा श्रद्धा थापा ने उद्घोषक के रूप में वहाॅं पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
26 नवंबर 2018 को लखनऊ स्थित ‘शहीद स्मारक’ पर प्रातः 8.30 बजे श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा जहाॅं एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सशस्त्र सेनाओं के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। इस अवसर पर मेजर जनरल ए.के. सप्रा मुख्य अतिथि होंगे।