बाॅलीवुड एक्टर ऋषि कपूर बीते सात महीनों से न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे हैं। ऋषि की बीमारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे, लेकिन ना तो उन्होंने और ना ही कपूर फैमिली के किसी सदस्य ने उनकी बीनारी को लेकर खुलासा किया कि आखिर वो किस बीमारी से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं खबरें यह भी आईं थीं कि ऋषि को कैंसर है हालांकि रणधीर कपूर ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था। उन्होंने ऐसी किसी भी खबर पर फैंस को ध्यान नहीं देने के लिए कहा। लेकिन अब हाल ही में ऋषि के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर राहुल रवैल ने फेसबुक पोस्ट शेयर किया है,
जिससे ऋषि कपूर की बीमारी का खुलासा हुआ है। राहुल ने अपने फेसबुक पर लिखा कि ऋषि कपूर (चिंटू) कैंसर फ्री है। इसके साथ ही राहुल रवैल ने ऋषि के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की है। राहुल के इस पोस्ट के बाद ऋषि के फैंस ने राहत की सांस ली और उनके जल्द वापस लौटने की कामना कर रहे हैं। इससे पहले ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने न्यू ईयर के मौके पर इंस्टाग्राम पर ऐसा कुछ लिखा कि माना जा रहा था कि उन्हें कैंसर ही है। नीतू ने लिखा-2019 की शुभकामनाएं। कोई रिजॉल्यूशन नहीं केवल शुभकामनाएं। ट्रैफिक प्रदूषण कम हो। उम्मीद है कि भविष्य में कैंसर (कर्क) केवल एक राशि होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋषि को आखिरी बार मुल्क फिल्म देखा गया था। इसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था।