अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में योगी सरकार ने महिलाओं के लिए दो- दो स्पेशल टीकाकरण बूथ( पिंक बूथ) बनाए जाने का फैसला किया है। इसका शुभारंभ सोमवार यानी सात जून को होगा। सरकार की ओर से टीकाकरण को तेज गति देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण, अभिभावकों, कर्मचारियों, शिक्षकों के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। अब मुख्यमंत्री ने सोमवार से महिला स्पेशल टीकाकरण बूथ बनाने का निर्देश दिया है।
सोमवार से समस्त जनपद के महिला चिकित्सालय तथा संयुक्त चिकित्सालय में दो स्पेशल बूथ का संचालन किया जाएगा। यहां सिर्फ महिलाओं का टीकाकरण होगा। इन बूथों पर सभी स्टॉफ भी महिला कर्मचारी होंगे। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ हुई बैठक में पिंक बूथ की तैयारी के निर्देश दिए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के लिए विशेष बूथ बनाए गए थे।
यूपी में कोरोना के मामले में और कमी आई है। 24 घंटे में 1100 नए केस मिले हैं। यूपी के ज्यादातर जिले कोरोना कर्फ्यू से फ्री हो गए हैं। अब यूपी के सिर्फ 4 जिले – लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में ही 600 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। सोमवार से एनसीआर में कोरोना कर्फ्यू खत्म हो जायेगा यानि कल से नोएडा और गाजियाबाद में भी दुकानें खुल जाएंगी।