नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने 3 साल की बच्ची से रेप कर दिया. इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब बच्ची अपनी मां के पास पहुंची और रोने लगी. मां ने बच्ची से जब पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद बच्ची के परिवार वालों ने बुजुर्ग को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के मुताबिक, यह घटना सदरपुर की है. यहां बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है. वह हर रोज की तरह घर के बाहर खेल रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग अकबर अली आया. वह बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने एक कमरे के अंदर ले गया और यहां उससे रेप किया. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिलाओं पर बुरी नजर रखता था.
उसने बच्ची को कहा कि मेरे साथ चलो मैं तुम्हें टॉफी दिलाता हूं. झांसे में आकर मासूम बच्ची बुजुर्ग के साथ गई. वह उसे कमरे में ले गया और रेप किया. बच्ची रोते हुए घर आई और मां को पूरी कहानी बताई परिजनों ने बुजुर्ग को दबोच लिया और पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया. सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को अरेस्ट किया है. इसके खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रेप का आरोपी बुजुर्ग पश्चिम बंगाल का है. वह यहां अपनी बेटी के घर रह रहा था. दामाद और बेटी के नौकरी पर चले जाने के बाद वह घर में अकेला रहता था. इसी का फायदा उठाकर वह बच्ची को झांसे में लेकर कमरे पर ले आया और रेप किया.