ब्रेकिंग:

55 घण्टे के लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराए पुलिस, यात्रियों को न हो असुविधा: सीएम योगी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। 55 घण्टे के लाॅकडाउन से पहले मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों से कहा कि 10 जुलाई रात 10 बजे 13 जुलाई की सुबह तक पुलिस प्रभावी पेट्रोलिंग करे। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अफसर संयुक्त भ्रमण करें।

पुलिस सुनिश्चित करेगी कि लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। शुक्रवार को लोक भवन में एक बैठक कर मुख्यमंत्री ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन के बीच शासन द्वारा निर्धारित शर्तों पर औद्योगिक गतिविधियां संचालित होती रहेंगी।

मनरेगा सहित एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल एवं सड़क निर्माण के कार्य जारी रहेंगे। रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डों पर आवागमन बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने 10, 11 व 12 जुलाई को सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित किए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान में व्यापक स्तर पर घर-घर सर्विलांस करते हुए रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अभियान के दौरान वृहद स्तर पर स्वच्छता और सेनिटाइजेशन कराया जाए। स

भी प्रभारी मंत्रिगण अपने-अपने जनपदों में विशेष स्वच्छता अभियान की माॅनिटरिंग करें। सीएम ने कहा कि नगर विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग सहित अन्य सम्बन्धित संस्थाओं के पूर्ण समन्वय से विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए।

अभियान के दौरान एन्टीलार्वा रसायनों के छिड़काव एवं फाॅगिंग करायी जाए। जहां कहीं भी जल जमाव हो रहा हो, उसे तत्काल हटाया जाए। स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए।

कोरोना पर प्रभावी रोक के लिए मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि का निर्देश दिया। कहा कि रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। लैब टेक्निशियन की संख्या को बढ़ाया जाए। अभियान की अवधि में प्रतिदिन 15 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जांच के प्रभावी प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने जनपद कानपुर नगर, झांसी एवं वाराणसी की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि इन जनपदों में भेजी जाने वाली विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम सम्बन्धित जिले में प्रवास कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का कार्य करेंगी।

सर्विलांस टीम तथा एम्बुलेंस सेवा के मध्य बेहतर तालमेल रहना चाहिए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीज को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा जा सके। मुख्यमंत्री ने मेडिकल स्क्रीनिंग, सर्विलांस कार्य तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट की कार्यवाही को मिशन मोड पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 तथा संचारी रोगों से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करनेे के निर्देश दिए। कहा कि प्रमुख चौराहों सहित सार्वजनिक स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। आमजन को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के लिए प्रेरित किया जाए।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com