बिधूना, औरैया। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विकास खण्ड स्तर के आयोजन बीते 14 फरवरी को विकास खण्ड एरवाकटरा , सहार व 15फरवरी को बिधूना अजीतमल एवं भाग्यनगर तथा 16 फरवरी को औरैया व अछल्दा के उपरांत विजयी प्रतिभागियों के साथ उक्त प्रीतियोगिता की जनपद स्तरीय चरण दो दिवसीय 19 व 20 फरवरी के मध्य होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन जिला मुख्यालय ककोर के तिरगा खेल मैदान में शुभारंभ हुआ । शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि राम मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा औरैया व वरिष्ठ अतिथि ब्रज किशोर पाठक मुख्य विकास अधिकारी औरैया व सयुक्त मुख्य अतिथि विवेक पाठक जिलाध्यक्ष भाजयुमो औरैया , विशाल शुक्ला व अंशुल दुबे जिला मंत्री भाजपा औरैया , जगमोहन व इंद्र पल मंडल अध्यक्ष भाजपा तथा दिलीप मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे । शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि जिलाअध्यक्ष द्वारा बिभिन्न बिकास खंडो से आये खिलाड़ियों को संबोधित कर ग्रामीण खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शन के उत्कृष्ट अवसर हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज खेल प्रतिभा के लिए आपार अवसर है अपनी प्रतिभा को ऐसी प्रतियोगिता से विकसित कर तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के फिट इंडिया तो हिट इंडिया के नारे को साकार करे। वरिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ,ज़िलाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक द्वारा भी ग्रामीण खिलाड़ियो के खेल प्रदर्शन की भूरिभूरी प्रशंसा की गई। उक्त खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत भारौतेलन, कब्बडी ,बॉलीबॉल ,एथेटिक्स , कुस्ती की प्रतियोगिता आयोजित की जानी है ।
प्रथम दिवस एथेटिक्स की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका परिणाम इस प्रकार है –
100 मी दौड बालिका वर्ग –
मनी राजपूत -एरवाकटरा -प्रथम
लक्ष्मी -भगयनगर -द्वतीय
अनामिका पाल -औरैया -तृतीय
100 मी दौड बालक वर्ग –
रवि -भगयनगर -प्रथम
दीपांशु -अजीतमल-द्वतीय
अभिषेक यादव -औरैया -तृतिय
400 मी दौड बालिका वर्ग-
मनी राजपूत -एरवाकटरा -प्रथम
पूजा सिंह सहार -द्वतीय
अनामिका – अछल्दा -तृतीय
400 मी दौड बालक वर्ग –
शिवम -सहार-प्रथम
अभिषेक यादव-औरैया -दुतीय
शिवम शक्य -अछल्दा -तृतिय
लंबी कूद बालिका वर्ग –
सुधा -सहार -प्रथम
लक्ष्मी -भाग्यनगर-द्वतीय
नेहा – औरैया-तृतीय
लंबी कूद बालक वर्ग –
रिंकू सविता -भाग्यनगर -प्रथम
ऋषभ सिंह औरैया -2nd
गगनदीप -सहार-तृतीय
व एथेटिक्स कि अन्य विद्याएं तथा बॉलीबाल व कब्बडी के राउंड जारी थे प्रतियोगिता के सभी विधाएं का समापन 20 फरवरी 2020 को होगा । तथा उक्त समापन समारोह में ही समस्त विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। आयोजन में मुख्य रूप से जिला युवा कल्याण अधिकारी अभिताभ श्रीवास्तव ,नाथूराम राजपूत सन्तोष, रविंद गौर , ज़रोहित दुबे, हरिओम दुबे संतकुमार व विभाग के समस्त कर्मचारी रहे.
Loading...