- हाई स्कूल हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र में अपनी फोटो लगा कर दे रहा था परीक्षा
औरैया। दिबियापुर मंगलवार से शुरू हुई दुनिया के सबसे विशाल परीक्षा बोर्ड में आज पहले ही दिन हाई स्कूल हिंदी के प्रश्न पत्र में मुन्ना भाई पकड़ा गया ।जिसे पुलिस पकड़ कर थाने ले गई वही नगर के सरस्वती विद्या मंदिर के केंद्र व्यवस्थापक ने उक्त युवक के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है। जानकारी के अनुसार नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में हाई स्कूल हिंदी के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण शुरू हुई इसी दौरान सघन चेकिंग के दौरान एक छात्र दूसरे छात्र की परीक्षा देते पकड़ा गया। उसने उक्त छात्र के प्रवेश पत्र पर अपना फोटो चस्पा कर रखा था ।गहन जांच के बाद विद्यालय प्रशासन व केंद्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गई जहां उसने पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्रनाथ के समक्ष बताया कि वह सोनकली इंटर कॉलेज मीडिया के प्रधानाचार्य के कहने पर परीक्षा देने आया था। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्रनाथ का कहना है कि पकड़े गए छात्र के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Loading...