ब्रेकिंग:

नकली नोटों के बाद अवैध असलहे की बरामदगी से राजधानी थर्रायी

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।राजधानी लखनऊ में नकली नोटों के बाद अवैध असलहों की आमद की आहट ने पुलिस की कमिश्नरी प्रणाली के कान खड़े कर दिये हैं।पिछले पखवाड़े चिनहट कोतवाली क्षेत्र से नकली नोटों की बरामदगी के बाद रविवार को असलहों की बरामदगी हुई। लखनऊ पुलिस ने अन्तर्राजिय असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी पायी है। गिरफ्तार तस्कर के पास से .32 बोर की 7 पिस्टल और 9 मैगज़ीन बरमद हुये हैं। नाका के रहने वाले मो0 आरिफ को STF की टीम ने बाजारखाला इलाके से किया गिरफ्तार। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश और बिहार से 15-20 हज़ार की पिस्टल खरीद कर लखनऊ में ऊंचे दामो पर बेचने का काम करता था। लखनऊ के मौलवीगंज और पाण्डेयगंज का एजाज और उमर से मिलकर लखनऊ में अवैध पिस्टलों को जखीरा खपाते हैं। उसने बताया कि एजाज के साथ मिल कर वह पिछले पांच वर्षों से तस्करी का असलहा लाकर लखनऊ व आसपास के जनपदो में बेचता था।एसटीएफ की टीम एजाज और उमर की तलाश में लगातार दविश दे रही है। गिरफ्तार मो0 आरिफ को बाजारखाला थाने के किया गया सुपुद्र रखा गया है।एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम की टीम ने इस अन्तर्राजिय गिरोह के सदस्य को पकड़ने का जाल पिछले कई महीनों से बिछा कर पकड़ने के लिये जुटा था।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com