ब्रेकिंग:

50 साल की महिला को डायन बताकर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 12 लोगों पर मामला दर्ज

नवादा: बिहार से एक बेहद ही चौंका देने वाल खबर सामने आ रही है. यहां नवादा जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत कोयलीगढ़ गांव में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. गोविंदपुर थाना प्रभारी ज्योति पुंज ने बताया, “मृतक महिला का नाम मंती देवी (50) है, जो कोयलीगढ़ गांव निवासी प्रसादी मांझी की पत्नी थी.” उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक मंती देवी के पति ने इस मामले में कुल 12 लोगों बिरजु मांझी, सुरेश मांझी, नरेश मांझी, कारू मांझी, कुना मांझी, अनील मांझी, तुलसी मांझी, मुनी मांझी, सुखदेव मांझी और संजय मांझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुंज ने बताया, “इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मुख्य आरोपी बिरजु मांझी और तीन अन्य आरोपियों सुरेश मांझी, कारू मांझी और नरेश मांझी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.”

उन्होंने बताया कि वारदात में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुंज ने बताया कि सभी आरोपी कोयलीगढ़ गांव के हैं.’ वहीं, रजौली के पुलिस निरीक्षक बिनोद कुमार सिंह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह ने सूचना मिलते ही कोयलीगढ़ गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. प्रसादी मांझी ने बताया कि उनकी पत्नी मंगलवार सुबह जब पानी लाने के लिए गयी थी तब वहां सभी आरोपी पहले से घात लगाए बैठे थे. उन्होंने डायन होने का आरोप लगाते हुए मंती देवी की बुरी तरह पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि घायल मंती देवी को लेकर वह थाने पहुंचे. गोविंदपुर थाना प्रभारी ने मंती देवी कि स्थिति गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां के डॉक्टर शिशुपाल राव ने मंती देवी को मृत घोषित कर दिया.

Loading...

Check Also

महाराष्ट्र में कांग्रेस से 1800 उम्मीदवारों ने विधानसभा टिकट के लिए ठोका दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महाराष्ट्र में कांग्रेस इकाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com