ब्रेकिंग:

5 दिन बाद कोरोना के दैनिक मामले 70,000 से कम, तीसरे स्थान पर भारत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,921 नए मामले सामने आए हैं, जो देश के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। इससे पहले लगातार पांच दिन रोजाना कोरोना के मामले 80,000 के करीब सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 36,91,166 कोरोना मामलों के साथ भारत तीसरा सबसे बड़ा प्रभावित देश है। बीते एक दिन में 819 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई।

27 अगस्त के बाद से देश में कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली। इन दिनों में से तीन दिन कोरोना मामले 78,000 के पार लगभग 80,000 के करीब पहुंच पहुंच गए। 27 और 29 अगस्त को मामलों की संख्या क्रमश: 75,000 और 76,000 से ज्यादा थी।

मंगलवार की सुबह तक, कुल कन्फर्म मामलों में से, 7,85,996 सक्रिय मामले हैं, जबकि वायरस से अब तक कुल 28,39,882 लोग ठीक हुए हैं। एक दिन में 65,081 मरीजों के ठीक होने के साथ, रिकवरी दर बढ़कर 76.63 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्ट्र कुल 7,80,689 मामलों और 24,399 मौतों के साथ देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 4,24,767 मामले हैं और 3,884 मौतें हुई हैं। इन दोनों के बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार कोरोना से अधिक प्रभावित वाले राज्य हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत ने सोमवार को एक ही दिन में 10,16,920 परीक्षण किए और अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4,33,24,834 तक पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में उच्च-स्तरीय केंद्रीय टीमों को तैनात करने का फैसला किया, जहां कोरोनो वायरस मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि देखने को मिली है।

केवल अमेरिका और ब्राजील में ही भारत की तुलना में कोरोना के अधिक मामले दर्ज हुए हैं। जहां अमेरिका 60,28,617 मामलों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील 39,08,272 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com