जब गुरु ही रिश्तों की मर्यादा लांघने लगे तो मासूम बच्चियां आखिर जाए तो जाए कहा. हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम की बादशाहपुर तहसील के सरकारी स्कूल की. हरियाणा सरकार की ओर से स्कूल देखरेख और निरीक्षण के लिए पहुंची रोकी मित्तल से पांचवी क्लास की 12 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के ही गेस्ट टीचर के खिलाफ अश्लील छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया. इस सनसनीखेज खुलासे के फौरन बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई और आरोपी गेस्ट टीचर को स्कूल से गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने जानकारी न होने की बात कही. स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसे मामलों में छात्राओं को और ज्यादा जागरूक करना होगा, ताकि कोई भी मासूम अपनी बात बेझिझक होकर स्कूल प्रबंधन से शिकायत कर सके. वहीं, इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है. निरीक्षण के लिए पहुंची रोकी मित्तल से पांचवी क्लास की 12 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के ही गेस्ट टीचर के खिलाफ अश्लील छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया. इस सनसनीखेज खुलासे के फौरन बाद पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने जानकारी न होने की बात कही