ब्रेकिंग:

48MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ आया Oppo A94 स्मार्टफोन

चीन की फोन मेकर कंपनी ओप्पो ने ए-सीरीज का नया स्मार्टफोन OPPO A94 लॉन्च कर दिया है। फोन को फिलहाल यूएई में लाया गया है। कंपनी ने Oppo UAE की वेबसाइट पर फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस लिस्ट कर दिए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन- फ्लूइड ब्लैक और फैंटेसी पर्पल में आता है। इसकी कीमत AED 1,099 (करीब 21,900 रुपये) रखी गई है। 

ओप्पो ए94 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच होल डिजाइन के साथ आता है। यह फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल) और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। फोन का वजन 172 ग्राम और मोटाई 7.8mm है। फोन में आगे की तरफ एक कैमरा और पीछे क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 

फोन के रियर कैमरा में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह कैमरा टाइम-लैप्स, पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा, नाइट मोड, ईआईएस, 4K वीडियो और स्लो मोशन सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

फोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ MediaTek Helio P95 प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4,310mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W VOOC चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉइड 11, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिल जाता है। 

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com