ब्रेकिंग:

48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी, बदरीनाथ हाईवे खोल दिया गया

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कई जगह तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भी बारिश होने का अनुमान है।

वहीं, सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शनिवार शाम को बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे सुबह खोल दिया गया। प्रशासन की टीम पहले धाम में रोके गए तीर्थयात्रियों के वाहनों को वहां से रवाना कर रही है। बता दें कि शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से लगभग 600 तीर्थयात्रियों को जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ धाम में रोका गया है। लामबगड़ में हाईवे बार-बार अवरुद्ध हो रहा था। जिससे बाद बदरीनाथ धाम जा रहे करीब 500 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और जोशीमठ में रोका गया है, जबकि बदरीनाथ से लौट रहे करीब एक सौ तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ में ही रोका गया था।  प्रशासन की टीम पहले धाम में रोके गए तीर्थयात्रियों के वाहनों को वहां से रवाना कर रही है।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com