ब्रेकिंग:

इस्लाम में कौन सा काम सबसे अच्छा है? मोदी ने पैगम्बर के संदेश के जरिए मुसलमानों को दिलाई याद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 43वें एपिसोड में देशवासियों को रमजान और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों को रमजान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे आशा है यह अवसर लोगों को शांति और सदभावना के उनके संदेशों पर चलने की प्रेरणा देगा. उन्होंने कहा, एक बार एक इंसान ने पैगम्बर साहब से पूछा- “इस्लाम में कौन सा कार्य सबसे अच्छा है?” पैगम्बर साहब ने कहा – “किसी गरीब और जरूरतमंद को खिलाना और सभी से सदभाव से मिलना, चाहे आप उन्हें जानते हो या न जानते हो.उन्होंने कहा, ”बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष दिवस है. हमें गर्व होना चाहिए कि भारत करुणा, सेवा और त्याग की शक्ति दिखाने वाले महामानव भगवान बुद्ध की धरती है.” प्रधानमंत्री ने कहा, ”आज विश्व में हर जगह टकराव और मानवीय पीड़ा देखने को मिलती है. भगवान बुद्ध की शिक्षा घृणा को दया से मिटाने की राह दिखाती है.”

मोदी ने कहा, ”समूचे एशिया में भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमें विरासत में मिली हैं. यही कारण है कि हम पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जो दक्षिण-पूर्वी एशिया के महत्वपूर्ण स्थानों को, भारत के खास बौद्ध स्थलों के साथ जोड़ता है.”

उन्होंने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सविंधान के माध्यम से दलित हो, पीड़ित हो, शोषित हो, वंचित हो हाशिये पर खड़े करोड़ों लोगों को सशक्त बनाया. करुणा का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेयजल मंत्रालय आदि ने मिलकर एक ‘ स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटनशिप 2018’’ शुरू की है. उन्होंने कहा, ‘‘ कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी और एनएसएस के नौज़वान, नेहरु युवा केंद्र के युवा जो समाज के लिए, देश के लिए कुछ करना और कुछ सीखना चाहते हैं, समाज के बदलाव से अपने आप को जोड़ना चाहते हैं, उसके निमित्त बनना चाहते हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रत्येक इंटर्न को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की ओर से एक प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इतना ही नहीं, जो इंटर्न इसे अच्छे से पूरा करेंगे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उन्हें दो क्रेडिट प्वाइंट भी देगा.

नमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत सहित दुनिया के 71 देशों ने हिस्सा लिया. हमारे खिलाडियों ने देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. ये सफलता हर भारतीय को गर्व दिलाती है. उन्होंने कहा, मैच समाप्त होने के बाद जब पदक के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए athlete वहां पदक के साथ तिरंगा झंडा लपेटे खड़े होते हैं, राष्ट्रगान की धुन बजती है. ऐसे समय में मन गौरव और उमंग से भरा होता है.

मोदी ने कहा, ”पिछले महीने ‘मन की बात’ के दौरान मैंने देशवासियों से फिट इंडिया का आह्वान किया और सभी को निमंत्रण दिया कि आइये! फिट इंडिया से जुड़िये. मुझे बहुत खुशी हुई कि लोग बड़े उत्साह के साथ इसके साथ जुड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”सम्पूर्ण शारीरिक विकास और मानसिक संतुलन के लिए योग का क्या उपयोग है, अब हिन्दुस्तान को दुनिया में बताना नहीं पड़ता. योग करते हुए मेरा एनिमेटेड वीडियो इन दिनों काफी प्रचलित हो रहा है. एनिमेशन करने वालों को मैं इसके लिए बधाई देता हूं.”

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com