ब्रेकिंग:

43 की उम्र में 7 साल के लंबे इंतजार के बाद मां बनी एकता, ख्वाहिश पूरी होने पर हुईं इमोशनल

टीवी की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर सेरोगेसी के जरिये एक बेटे की मां बन गई हैं। लेकिन मां बनने के बाद ये सवाल चर्चा में है कि उन्होंने मां बनने के लिए सेरोगेसी का सहारा क्यों लिया? हाल ही में अब एकता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट शेयर किए हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि बच्चे के जन्म का सपना 7 साल के लंबे इंतजार के बाद पूरा हुआ है। एकता डॉक्टर नंदिता पालशेटकर को धन्यवाद देते हुए कहा उनकी गाइडेंस के लिए शुिक्रया। एकता ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि ईश्वर की कृपा से मुझे करियर में बहुत कामयाबी मिली लेकिन मेरी जिंदगी में ईश्वर की तरफ से दिया ये तोहफा सबसे खास है। ये समय मेरे पूरे परिवार के लिए बेहद खास है। मैं एक नई जर्नी की शुरुआत करने जा रही हूं। इस दुनिया में मेरे बेटे रावी कपूर के साथ जिंदगी के नए सफर की ये शुरुआत है।

एकता की पोस्ट के जरिए डॉक्टर नंदिता ने बताया, हमने एकता की प्रेग्नेंसी के लिए आईयूआई के कई साइकल किए, कई साइकल आईवीएफ के ट्राई किए लेकिन इन सबके बावजूद कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। इसके बाद हमने सरोगेसी तकनीक का सहारा लिया. 9 महीने पहले एकता के इस सपने को साकार रूप मिला। अब जाकर 9 महीने बाद उनका बेटा सामने है। खबरों के मुताबिक, जन्म के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और बहुत जल्द घर आएगा। नए मेहमान के स्वागत को लेकर कपूर परिवार जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। इस खुशी के मौके पर एकता कपूर का घर भी अच्छे से सजाया गया है। घर को सजाने में एकता ने कोई कसर नही छोड़ी। शायद एकता नए मेहमान के स्वागत के लिए कोई कसर नही छोड़ा चाहती। बता दें एकता से पहले उनके भाई तुषार कपूर 3 साल सेरोगेसी की मदद से पिता बन चुके हैं। उनके बेटे का नाम लक्ष्य कपूर है।

Loading...

Check Also

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर फराह खान अब उन सबकी सीटी बजाएगी !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इस नए साल में, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बेहतरीन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com