अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस स्थानांतरण के माध्यम से दो महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक फायर जावीद अहमद और पुलिस महानिदेशक सीवीसीआईडी विरेन्द्र कुमार के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद इन पदों पर नई नियुक्ति हो गयी है। विश्वजीत पात्रा को नया पुलिस महानिदेशक सीवीसीआईडी बनाया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रन्थ चन्द्र प्रकाश को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच, पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद बृजराज को पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है।
पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरके विश्वकर्मा को पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।