एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने 26 अगस्त को अपना 39वां बर्थ-डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने फैमिली के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि आज अपने जन्मदिन पर मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं, यह लोग मेरी सबसे बेशकीमती संपत्ति हैं। 39 की हुई नीरू बाजवा, मैं सोलह बरस की फिल्म से किया था डेब्यू, असली नाम है अर्शवीर बाजवा… मुझे एहसास हुआ कि मैं वास्तव में धन्य हूं, मैं आपकी सभी इच्छाओं और आपके प्यार के लिए धन्यवाद करता हूं, इससे मुझे खुशी मिलती है। आइए, जानते हैं नीरू बाजवा की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…यूं तो नीरू बाजवा को जो पहचान मिली उसमें पंजाबी सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान है। वे आज जो कुछ भी हैं पंजाबी दर्शकों की वजह है। पंजाबी सिनेमा में नीरू बाजवा एक बड़ा नाम हैं।
लेकिन हम आपको बता दें कि नीरू बाजवा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी। जी हां, नीरू बाजवा ने 1998 में आई देव आनंद की फिल्म मैं सोलह बरस कीष् से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कैनेडा में 26 अगस्त 1980 को पैदा हुई नीरू बजवा का असली नाम अर्शवीर बाजवा है। नीरू बाजवा ने 2003 में श्हरि मिर्च लाल मिर्चीश् के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। यह शो दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। इसके बाद, उन्होंने कई धारावाहिक में काम किया, जिसमें एक प्रेम कहानी, जीत और गन्स एंड रोजेज शामिल हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि नीरू ने मशहूर टीवी शो श्सीआईडीश् में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी।