अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण को कोविड के प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन बताते हुये निर्देश दिया है कि आगामी 31 जनवरी तक 100 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली डोज और 75 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना हैं।
कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित टीम-09 की बैठक में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कोविड की तीसरी लहर के बीच प्रयागराज में पारंपरिक माघ मेले का सुव्यवस्थित आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुये निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के समीप जलस्तर बढ़ने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जाये तथा साधु-संतों और कल्पवासियों से निरंतर संवाद बनाये रखा जाये।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में टीकाकरण में और तेजी लाने का निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश में अब तक 25 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 98.14 प्रतिशत तथा 66 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि कल तक लगभग 58.71 प्रतिशत किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 65 प्रतिशत से अधिक लोगों को प्रीकॉशन डोज भी मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे विशेष सर्विलांस अभियान को प्रभावी बनाने का निर्देश देते हुये कहा कि निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर जा कर लक्षणयुक्त या संदिग्ध मरीजों को मुफ्त मेडिकल किट उपलब्ध कराये, टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकवर दे तथा नियमित टीकाकरण से छूट गए नवजात बच्चों की सूची भी बनाये। उन्होंने सर्विलांस अभियान में लगी टीमों को जिलें की आईसीसीसी से लगातार संपर्क में रहने और डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया।