ब्रेकिंग:

3 जनवरी से लगेगी 15 से 18 साल तक के किशोरों को वैक्सीन, कल से शुरू होगा कोविन पोर्टल पर पंजीकरण

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोरोना से लड़ने के लिए 3 जनवरी से वैक्सीन का कवच मिलने लगेगा। इन्हें कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एम के सिंह ने बताया कि लखनऊ में लगभग तीन लाख 21 हजार 392 किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

कोविन पोर्टल पर सुबह 10 बजे से वर्ष 2007 या फिर इससे पहले जन्मे किशोर पंजीकरण करा सकते हैं। टीकाकरण के लिए 31 अस्पतालों को चिह्नित किया गया है।

इनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल शामिल हैं। साथ ही जिलास्तर के 12 अस्पतालों बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हास्पिटल, केजीएमयू, पीजीआई, डफरिन, लोहिया, महानगर भाऊराव देवरस आदि में भी टीकाकरण की सुविधा होगी।

आठ शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र के 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण की सूची में शामिल किया गया हैं।

 
Loading...

Check Also

“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर अधिकारी क्लब से आकाश गंगा तक एकता दौड़ आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मंगलवार 29 अक्टूबर,2023 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com