ब्रेकिंग:

26 साल की मॉडल, हो गई है अजीब बीमारी, दे रही है ये खूबसूरत संदेश

मिनेसोटा की रहने वाली 26 वर्षीय मॉडल Sara Geurts जब 10 साल की थी तभी से उनको एक त्वचा का रोग हो गया था। जिसका नाम है एहलर्स-डानलोस सिंड्रोम। इस सिंड्रोम में शरीर की कोलेजन उत्पन्न करने की क्षमता रुक जाती है। जिसकी वजह से सारा की त्वचा में समय से पहले इतनी झुर्रियां दिखाई देती है। 

सारा का कहना है कि मुझे मेरे परिवार और दोस्तों से पूरा स्पोर्ट मिला लेकिन मुझे अपने आप से नफरत थी। लेकिन भगवान ने हमें जो भी दिया है उसके लिए शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं है। मूल रूप से मिनेसोटा की रहने वाली सारा अब लॉस एंजिल्स में रहती हैं।
2015 में सारा ने अपनी कहानी लव लवर लाइन्स अभियान शुरू किया, जिससे वो दुनिया भर के लोगों के खूबसूरती के मायने बदलने के मिशन पर हैं। इस परियोजना में महिला की खामियों को प्रशंसा करती है, और उसका सबसे हालिया वीडियो, बारक्रॉफ्ट टीवी द्वारा बनाया गया है, जिसे अब तक लगभग 20 लाख बार देखा जा चुका है।
Loading...

Check Also

पर्वत शिखर भागीरथी-II, फतह करने वालों का मध्य कमान मुख्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पर्वत शिखर भागीरथी-II के फतह करने के बाद अभियान के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com