अशाेक यादव, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद अब 25 मई को पार्टी को बागडोर उनके पुत्र जयंत चौधरी को सौंपने की तैयारी है।
जयंत चौधरी अभी तक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग 25 मई को बुला ली गई है। कोरोना गाइडलाइन के चलते यह मीटिंग वर्चुअल रखी गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित करने की अनुमति निर्वाचन आयोग से मांगी गई है। आयोग से हरी झंडी मिलने पर आगामी 25 मई को अध्यक्ष पद पर जयंत की ताजपोशी संभावित है।
बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का बीते दिनों निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे और गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रालोद के मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री 82 वर्ष के थे।