ब्रेकिंग:

24 फरवरी को भगवती नगर में रैली करेंगे अमित शाह, नेताओं के साथ बैठके कर चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

जम्मू/कश्मीर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 फरवरी को जम्मू के अपने दौरे के दौरान भाजपा नेताओं से बैठके कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के अलावा रैली को भी संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भगवती नगर ग्राउंड में रैली का आयोजन होगा और करीब पचास हजार भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों को वहां जुटाया जाएगा। वहीं, पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर रैना ने कहा कि अमित शाह की रैली से प्रदेश के भाजपा नेताओं को चुनाव के लिए खुद को तैयार करने का मौका भी मिलेगा।

उन्होंने कहा रैली में राज्य भर से भाजपा नेताओं के अलावा जिला, मंडल, वार्ड, बूथ स्तर के कार्यकर्ता व नेता भी शामिल होंगे। रैली को सफल बनाने के लिए इस अवसर पर पार्टी नेताओं को दिशा निर्देश व टिप्स भी दिए गए। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से कहा कि रैली की सफलता के लिए वह अपनी देखरेख में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करें। रैली स्थल में जरूरी सुविधाओं को मुहैया करवाने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर नेताओं को काम भी सौंपे गए। बैठक में राज्य उपाध्यक्ष पवन खजूरिया, प्रमोद कपाही, महासचिव युद्धवीर सेठी, मेयर चंद्र मोहन गुप्ता, सचिव संजय बड़ू, मुनीश, कर्ण सिंह, डा। प्रदीप महोत्रा, बलदेव सिंह बलोरिया, ओमी खजूरिया, सुरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com