राहुल यादव, बदायूं/लखनऊ। कांग्रेस द्वारा 2022 की चुनावी तैयारियों के क्रम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जूम मीटिंग द्वारा वर्चुअल शामिल होकर प्रशिक्षण में आये जिला बदायूं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और उनसे संवाद किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा कि जब मैं प्रभारी बनी तो लोगों ने कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत नही है इसीलिए नतीजे नही आ रहे, इसीलिए मेरे प्रभारी बनने के बाद पहली बार 25-30 साल बाद हर जिले-हर गांव में कांग्रेस का संगठन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है,प्रशिक्षण का उद्देश्य था कि सबसे पहले एक दूसरे से मिले, और काम की सेवा की भावना बने इस प्रशिक्षण का दूसरा मकसद हमारी विचारधारा के लेकर आप विधिवत जानें क्योंकि इस पर स्पष्टता होनी चाहिए, विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की विचारधारा ,पार्टी का स्टैंड आपको पता चले जिससे आप हर मुद्दे पर आप स्पष्ट हों कि क्या कहना है प्रशिक्षण का तीसरा उद्देश्य था कि चुनाव से पहले प्रशिक्षत कार्यकर्ताओं की सेना तैयार हो, आप सब गांव-गांव गए कांग्रेस का संदेश पहुँचाया,अब आपको बार-बार जनता के बीच जाते रहना है इस ट्रेनिग के बाद आप हर गांव कांग्रेस अभियान में शामिल होंगे यह सबसे महत्वपूर्ण अभियान है जिससे गांव-गांव अध्यक्ष बनने हैं, इसीलिए आप की ट्रेनिंग बहुत जरूरी है। गांधी ने कहा कि आप बहुत निष्ठावान लोग जो पार्टी से नही गए जो 20 – 30 सालों से पार्टी का झंडा उठा रहे उन्हें उनका सम्मान-स्थान मिलना चाहिए, आप सब जो वरिष्ठ लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूँ ,जो नौजवान हैं वह वरिष्ठ का सम्मान दें उनको साथ लेकर चले। प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि गांव में हमारा कार्यकर्ता मजबूत नही है और गांव में जाकर लोगों की आवाज नही उठा थे तो हमारा संगठन मजबूत नही है हम इस प्रशिक्षण के माध्यम से 2 लाख कार्यकर्ताओं की सेना बनायेगें, आप प्रशिक्षण को ध्यान से सुनिए अपनी बात कहिये इस प्रशिक्षण शिविर को आप अच्छे ढंग से करिये जिससे अच्छा नतीजा आ सके। प्रशिक्षण शिविर जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह के तत्वाधान में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण शहर के राजमहल गार्डन लॉन में आयोजित हुआ, प्रशिक्षण की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने तिरंगे को फहराया व सभी कांग्रेस जनों ने राष्ट्रगान गीत गाया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश मुख्यालय से आये प्रशिक्षकों ने बहुत बारीकी से विभिन्न विषयों पर कांग्रेस पदाधिकारियों व नेताओं को जानकारी दी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा 2022 की विधानसभा तैयारियों को लेकर जानकारी दी, प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है, पिछले 32 साल में उत्तर प्रदेश को गैर कांग्रेसी दलों की सरकारों ने प्रदेश को पीछे धकेल दिया,कांग्रेस नेताओं की यही प्रशिक्षित सेना 2022 में कांग्रेस की विजय श्री का आधार बनेगी। प्रशिक्षण में आये प्रशिक्षक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के बारे में बताया कि आरएसएस और बीजेपी शुरुआत से ही जनभावनाओं के खिलाफ रही हैं,अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ जब देश की जनभावनाएं आजादी पाने की थी, तब आरएसएस और उनके नेता आजादी का विरोध कर रहे थे और अंग्रेजों के साथ खड़े थे उसी तरह आज भी आरएसएस और भाजपा लोगों के जनभावनाओं के खिलाफ जनविरोधी नीतियां नोटबन्दी, जीएसटी और मंहगाई बढ़ाकर लोगों को कमजोर और उनके अधिकारों को समाप्त कर अपने तानाशाही की सोच को देश पर थोपना चाहती है, आरएसएस और बीजेपी का यह काला सच जनता के बीच मे ले जायँ और चर्चा कर आरएसएस और बीजेपी को एक्सपोज करें,प्रशिक्षण में प्रशिक्षक मजीन हुसैन ने कांग्रेस के इतिहास और योगदान के बारे में बताया, प्रशिक्षक मनोज सिंह ने सोशल मीडिया के महत्व और उपयोग के बारे में जानकारी दी, प्रशिक्षक प्रो. यशपाल चौधरी ने बूथ प्रबंधन की बारीकियां और चुनाव में उसके महत्व को बताया, प्रशिक्षक हरीश गंगवार ने किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश पर प्रशिक्षण दियाप्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार, प्रदेश सचिव अजय सारस्वत सोनी,प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह,शहर अध्यक्ष असरार अहमद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर,आतिफ खां,धर्मवीर सिंह,सुशीला कोरी, सोमेंद्र यादव, महेश शर्मा व सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष आकाश पाठक,यशभ रिजवी सहित अन्य सभी फ्रंटल और प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर
Loading...