ब्रेकिंग:

2019 में जनरल मोटर्स लांच करेगी ई-बाइक्स, crowdsourcing अभियान की हुई घोषणा, मिलेगा ईनाम जीतने का मौका

अमरीकी कंपनी जनरल मोटर्स ने अपनी दो नई ई-बाइक्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि वह 2019 में इन दोनों ई-बाइक्स लांच करेगी जिसमें एक कॉम्पैक्ट बाइक और दूसरी फोल्डेबल बाइक होगी। हालांकि कंपनी ने इन बाइक्स के फीचर्स को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इनके डिजाइन को देखकर पता चल रहा है कि कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की एफीशेयंसी पर काफी फोकस किया है।
campaign अभियान
वहीं कंपनी ने लोगों के ध्यान अाकर्षित करने के लिए एक crowdsourcing अभियान की घोषणा की है। जिसमें इन दोनों ई- बाइकस के नाम सुझाने वाले लोगो को ईनाम दिया जाएगा। जिसमें इस प्रतियोगिता में पहले 10 नंबर्स पर अाने वाले लोगों को ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अाने वाले विजेता को 10,000 डॉलर और बाकी के नौ विजेताअो को 1,000 डॉलर (प्रति विजेता) के रुप में मिलेंगे। ईनामी राशि जीतने के लिए अाप 26 नवंबर की सुबह 10 बजे तक अपने सुझाव दे सकते हैं और विजेता की घोषणा कंपनी 2019 की शुरुअात में करेगी।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com