ब्रेकिंग:

2003 जेहादी षडयंत्र प्रकरण का एक और आरोपी हवाई हवाई अड्डे से पकड़ाया

अहमदबाद : गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2002 के गुजरात दंगों का बदला लेने के लिए हुए वर्ष 2003 के कथित जेहादी षडयंत्र प्रकरण के एक आरोपी को यहां हवाई अड्डे से आज पकड़ लिया। युसूब अब्दुल वहाब शेख को पुलिस ने सउदी अरब से यहां पहुंचते ही गुप्त सूचना के आधार पर हवाई अड्डे से पकड़ लिया। वह वर्ष 1999 से सउदी अरब में रह रहा था और उस पर उक्त षडयंत्र और आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे भेजने का आरोप था। पुलिस ने आज बताया कि उसने तीन बार जेहादी गतिविधियों के लिए पैसे दिये थे। वह आखिरी बार 2002 में अहमदाबाद आया था। गुजरात में फरवरी 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी के बाद हुए दंगों का बदला लेने के लिए हुई कथित जेहादी साजिश प्रकरण मेें 60 से अधिक आरोपी पकड़े जा चुके हैं जिनमें से 22 को अलग अलग अदालतों ने सजा भी सुनायी है। इसमें कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम, छोटा शकील समेत 10 से अधिक अब भी वांछित हैं। युसूब अब्दुल वहाब शेख को पुलिस ने सउदी अरब से यहां पहुंचते ही गुप्त सूचना के आधार पर हवाई अड्डे से पकड़ लिया। वह वर्ष 1999 से सउदी अरब में रह रहा था और उस पर उक्त षडयंत्र और आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे भेजने का आरोप था।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com