Breaking News

200 रूपये का नोट जल्द होगा जारी, केंद्र ने किया नोटिफिकेशन जारी

देश का रिजर्व बैंक जल्द ही 200 रुपये का नोट जारी करेगा। केन्द्र सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किये थे। अब लोगों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक 200 रुपये के नोट जारी कर रही है। इससे पहले आरबीआई ने 50 रुपये के नोट जारी करने की घोषणा की थी।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक अगस्त के अंत तक या फिर सितंबर के पहले सप्ताह में 200 रुपये के नये नोट जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक जाली नोटों पर जबर्दस्त कार्रवाई करना चाहता है। इसी लिहाज से ये कदम उठाये जा रहे हैं। रिजर्व बैंक बाजार में नोटों की कमी नहीं हो इसके लिए 50 करोड़ नोटों को एक साथ उतारने की योजना बना रहा है। रिजर्व बैंक के अधिकारियों का मानना है कि चूंकि 100 रुपये से 500 रुपये के बीच कोई और नोट उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए 200 रुपये के नोटों के लोकप्रिय होने की संभावना है। यही नहीं 200 रुपये के नोट मार्केट में आने से लोगों को छुट्टे या चेंज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा

Loading...

Check Also

बुंदेलखंड राज्य बनाये जाने की मुहीम से जुड़े लाखों स्थानीय निवासी, केंद्र से रखी अलग राज्य की मांग

बुंदेलखंड 24×7 के हस्ताक्षर अभियान से लाखों की सख्या में जुड़े स्थानीय निवासी हर उम्र ...